Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-सेन समाज की बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला मातृ कुंडिया की पूर्व मीटिंग में लिए प्रस्ताव के अनुसार अध्यक्ष पद व कार्यकारणी का आम सहमति से दिनांक 3 सितंबर मंगलवार को चुनाव कराने के साथ ही बालक बालिकाओं का सम्मान,आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा।
अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा होने के बाद अभी तक दो नामो की चर्चा चल रही जिसमे चित्तौड़ गढ़ के शंकर लाल सेन व आरणी के नारायण लाल सेन के अध्यक्ष पद पर सर्व सहमति से चुनने के लिए अपने समर्थको के साथ चोखला के गावों में सेन समाज के लोगो से मुलाकात कर रहे हे।
जिसके दौरान शंकर लाल सेन चित्तौड़गढ़ के समर्थक आवरी माता सेन समाज चोखला सुरेश चंद्र निकुंभ, गोपी लाल डूंगला,दिलीप सेन खोड़ीप,राधेश्याम पंचदेवला, माधव लाल घोड़ाखेड़ा, देवराज निंबाहेड़ा आदि समर्थको ने सेन समाज चारो चोखला के कई गावों के सेन समाज के लोगो से मुलाकात कर समर्थन देकर निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुनने की मांग की।
कमेटी के अध्यक्ष प्रभुलाल सेन राईतलियास व कोषाध्यक्ष मांगी लाल सेन कुंडिया ने पूर्व बैठक श्रावण बुध समस्या को हुए निर्णय के बारे में बताया की अध्यक्ष का चुनाव मौजूद समाज जन सर्व सहमति से चुनने से पहले वार्षिक आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा जिसमे जिस किसी समाज बंधु के पास समाज की राशि बकाया हे वो मय बुक जमा कराने का निर्णय लिया साथ ही चारो चोखला क्षेत्र में आठवीं, दशवी, सीनियर बोर्ड में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओ का सम्मान ट्रॉफी प्रमाण पत्र देंगे इच्छुक व्यक्ति जो प्रस्तावित दिनांक को सामूहिक विवाह में पुत्र,पुत्री की शादी करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन किए जायेगे आदि कई निर्णय लिय गए।

Don`t copy text!