Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-141 वी रामधुन का भारद्वाज परिवार के द्वारा स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

बड़ीसादड़ी।श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान बड़ी सादड़ी द्वारा प्रति रविवार को धर्म जागरण एवं कुटुंब प्रबोधन के लक्ष्य को लेकर रामधुन का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 141वीं रामधुन प्रातः 6:45 बजे आनंद धाम श्री रामद्वारा चौक से प्रारंभ होकर मेहताओं के श्री भेरूजी बावजी मंदिर, श्री राम मंदिर, श्री चारभुजा जी मंदिर, चांदेसी माता जी मंदिर होते हुए महादेव जी की गली स्थित शक्ति चरण, जितेंद्र भारद्वाज के निजी आवास पर पहुंची।भारद्वाज परिवार के द्वारा स्वर्गीय श्री मदन लाल जी भारद्वाज की पुण्य स्मृति में आयोजित इस रामधुन का रंगोली बनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रामधुन के स्वागत में संपूर्ण भारद्वाज परिवार, श्री मंशापूर्ण महादेव समिति एवं सभी मोहल्लेवासी उपस्थित रहे। सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात लड्डू गोपाल की आरती की गई। आरती के पश्चात पूज्य संत श्री अनंत राम जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित किया।भारद्वाज परिवार की ओर से श्री अनंत राम जी महाराज का मेवाड़ी पाग पहनाकर, शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर अभिवादन किया गया। धर्म सभा को संबोधित करते हुए पूज्य संत श्री अनंतराम जी महाराज ने कहा कि शास्त्रों में तप से भी अधिक महत्व भक्ति का बताया गया है ।रामधुन के माध्यम से जो धर्म जागरण का कार्य हो रहा है वह वर्तमान परिपेक्ष्य में अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि जिस प्रकार से समाज में लव जिहाद सहित विभिन्न प्रकार की देश विरोधी घटनाएं हो रही है उनका प्रतिकार करने के लिए धर्म एवं संस्कारों का जागरण एवं संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। बालाजी संस्थान की ओर से जानकारी देते हुए ऋषि लव मुणोत ने बताया कि आगामी जलझूलनी एकादशी को बालाजी संस्थान की ओर से भगवान के बेवाण के स्वागत के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया जाएगा ।आगामी दिनों में संस्थान की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। श्री रामधुन समिति की ओर से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे तथा सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में धर्म व संस्कृति से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे ।एक समारोह के माध्यम से प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा तथा सभी को पुरस्कार दिए जाएंगे। भारद्वाज परिवार की ओर से रामधनु पधारे सभी भक्तों का शक्ति चरण भारद्वाज ने आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!