वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
चित्तौड़गढ़। मंडफिया थाने में दिनांक 27 अक्टूबर 2023 के एनडीपीएस प्रकरण में षड्यंत्रपूर्वक कार्यवाही के मामले में निलंबित पुलिस उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक चितौडगढ़ सुधीर जोशी ने बताया कि प्रकरण संख्या 131/2023 धारा 8/22. 29 एनडीपीएस एक्ट थाना मण्डपिया जिला चितौडगढ़ में यशवन्त सौलकी तत्कालीन उप निरीक्षक पुलिस थाना मण्डपिया हाल निलम्बित रिजर्व पुलिस लाईन राजसमन्द की दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को गीदाखेडा गाँव में टेम्पों से जब्त की गई एमडी पाउडर की कार्यवाही में भूमिका संदिग्ध पाई गयी व दोषपूर्ण कार्यवाही में आरोपी भंवरलाल खटीक को गिरफ्तार किया, जो अनुसंधान से दोषपूर्ण पाया गया। प्रकरण में उक्त एमडी पाउडर पोखर खटीक, प्यारचन्द्र खटीक ने मीरा कीर के मार्फत, टेम्पों में रखा था जिस पर उक्त तीनों को पूर्व में गिरफतार किया गया। प्रकरण में भी यशवन्त सौलकी का षडयंत्र में शामिल होना पाया जाने से दिनांक 30 अगस्त 2024 को उच्चाधिकारियों के निर्देशन में यशवन्त सौलकी तत्कालीन उप निरीक्षक पुलिस थाना मण्डपिया हाल निलम्बित रिजर्व पुलिस लाईन राजसमन्द को जोधपुर से डिटेन कर चितौडगढ़ लाया गया व प्रकरण के सम्बन्ध में पुछताछ कर अनुसंधान किया गया। प्रकरण का अनुसंधान शिवप्रकाश आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत ग्रामीण चितौडगढ़ द्वारा किया जा रहा है। मामला हाजा में यशवन्त सोलकी को बाद पुछताछ नियमानुसार प्रकरण में गिरफतार कर दिनांक 31 अगस्त 2024 को आरोपी यशवन्त सौलकी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।