गाड़िया लौहार समाज द्वारा संचालित राम रसोड़े पर पहुचे विधायक आक्या, सेवा की सराहना करते हुए बताया पुण्य का काम।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के निकटवर्ती भण्डारिया चैराहे पर गाड़िया लौहार समाज द्वारा संचालित राम रसोड़े पर शुक्रवार को समाजजनो के आग्रह पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने पहुंचकर किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
इस अवसर पर विधायक आक्या ने कहां कि इस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा व श्री सांवरियाजी दर्शन हेतु पेदल जाते है। ऐसे में उनके लिये यात्रा मार्ग पर राम रसोड़े के माध्यम से शुद्ध भोजन, जलपान व विश्राम की व्यवस्था करना बड़ा पुण्य का काम है। रामरसोड़े में गाड़िया लौहार समाज के पुरूष, माताएं व बहने जिस सदभावना व तन्मयता के साथ 24 घण्टे भोजन प्रसादी के सेवा कार्य में जुटे है वह सभी धन्यवाद के पात्र है।
इस अवसर पर महेन्द्र गाड़िया लौहार, बाबुलाल गाड़िया लौहार, भारत गाड़िया लौहार, जमनालाल गाड़िया लौहार, भेरूलाल गाड़िया लौहार, शंकर गाड़िया लौहार, दिनेश राठौड़, अरविंद पंवार, विवेक सुखवाल, भरत मेनारिया, अजय पंवार, प्रवीण पंवार, जगदीश राठौड़ सहित बड़ी संख्या में गाड़िया लौहार समाज के सेवादार उपस्थित थे।