Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-शिक्षक का कार्य अध्यापन ही नहीं बल्कि विद्यार्थी का संरक्षण भी: हेमंत सिंह।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधान सत्रारंभ वाक्पीठ संगोष्ठी के द्वितीय दिवस शैक्षिक नवाचारों, विभागीय नियमों, विद्यालय संचालन एवं विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के बिन्दुओं पर वार्ताकारों द्वारा वाताएं प्रस्तुत की गई।
वाकपीठ को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में द्रोणाचार्य एवं चाणक्य जैसे गुरू हुए हैं एक से शिक्षित विद्यार्थी महाभारत को जन्म देते है। वहीं दूसरे से शिक्षित विद्यार्थी मौर्य साम्राज्य की रचना करता है। अध्यापन के साथ-साथ विद्यार्थी का संरक्षण अत्यावश्यक है। उन्होंने सभी संस्थान प्रधान से कहा कि वे उनकी शक्ति एवं सामर्थय को पहचाने और राष्ट्र निर्माण में उनका सर्वस्व त्याग करें।
प्रधानाचार्य राउमावि भदलाव एवं वाक्पीठ के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर विजेन्द्र पाल उपप्रधानाचार्य कुतलपुरा बोर्ड परीक्षा परिणाम पर प्रधानाचार्य अजनोटी रमेश चंद बैरवा ने अवकाश नियम पर, प्रधानाचार्य भूरी पहाड़ी ठंडी राम मीना ने लीडरशिप पर, प्रधानाचार्य राउमावि रावल योगेश मीना ने विद्यालय स्वच्छता व पर्यावरण पर, प्रधानाचार्य राउमावि मानटाउन चन्द्रशेखर जोशी ने मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना पर, सुनिता बसवाल ने साइबर सुरक्षा पर, शिवचरण मीना ने महात्मा गांधी विद्यालय पर, प्रधानाचार्य साहूनगर ओमप्रभा आर्य ने रामड़ी यूथ एवं प्रधानाचार्य राउमावि इको क्लब पर, शशिभूषण शर्मा ने सीसीए नियम एवं जांच पर, नीरज कुमार भास्कर ने एसएनए लिमिट पर, प्रधानाचार्य राउमावि जड़ावता शिवचरण मीना ने विद्यालय विकास योजना पर, प्रधानाचार्य राउमावि श्यामपुरा अनीता मीना ने छात्रवृत्ति पर, प्रधानाचार्य मैनपुरा रतन लाल मीना ने एमडीएम पर, प्रधानाचार्य धमूण कला सुरेश चन्द मिरोठा ने ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं केरियर डे पर, प्रधानाचार्य राउमावि लोरवाड़ा राधारमण जोनवाल ने पीएम श्री विद्यालय योजना पर, प्रधानाचार्य जटवाड़ा कला कमलेश मीना ने मॉडल विद्यालय पर, प्रधानाचार्य मॉडल विद्यालय सूरवाल ओमप्रकाश साहू ने वार्ताएं प्रस्तुत की।
वाकपीठ अध्यक्ष ठंडी राम मीना, संयोजक चन्द्रशेखर जोशी, कार्यवाहक सीबीईओ रामप्रसाद शर्मा ने सेवानिवृत्त हुए संस्था-प्रधानों का सम्मान किया।

Don`t copy text!