Invalid slider ID or alias.

बंजारा जाति के लोगों ने आवास के पट्टे दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।बंजारा जाति घुमंतु समाज है, बंजारा जाति को करीब 100 वर्षों से पंचायत समिति भोपालसागर के ग्राम पंचायत काना खेड़ा में गुजरिया खेड़ा के पास निवासरत है इस समाज ने बताया कि (टांडा )का बंजारों का खेड़ा के नाम से जानते हैं हमारे पास वर्तमान में भूखंड आवंटित नहीं है, राज्य सरकार से निवेदन किया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के आदेश क्रमांक, एफ.4 (27) घुमंतू विधि पंरा 2024 दिनांक 14. 8. 2024 घोषणा पत्र उल्लेख है कि ग्राम पंचायतों द्वारा विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु आवास के व्यक्तियों को भूखंड पट्टा आवंटित किए जाने हेतु राजस्थान पंचायत राज नियम 1996 के नियम 158 के तहत हमारा (टांडे) गांव बंजारा का खेड़ा गुजरिया खेड़ा में भूमि का आबादीकरण कर भूमि आवंटन कर पटटा दिलवाया जाए। हमारे समाज में शिक्षा की कमी एवं जानकारी के अभाव में हम सरकारी जमीन पर बसे थे, अतः हमारे सरकारी जमीन में बसे आवास के पट्टे दिलाने का श्रम करावे। समस्त ग्रामवासी बंजारों का खेड़ा गुजरिया खड़ा केसु किशन बंजारा नाथूलाल सोडाराम बद्री लाल कृष्ण बंजारा मदनलाल मुकेश बाबूलाल दखी बाई मदनलाल कालू लक्ष्मण बादरी मुकेश पेरू राजू गोवर्धन आदि बंजारा जाति के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

Don`t copy text!