वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।पशुपालन विभाग में 25 साल बाद पशु परिचय भर्ती परीक्षा का 11 माह पहले विज्ञप्ति जारी की लेकिन विभाग सिलेबस जारी करना भूल गया। चयन बोर्ड और विभाग सिलेबस तय करने की जिम्मेदारी एक दूसरे पर डाल रहे हैं। चयन बोर्ड एवं विभाग के आपसी खींचतान में 17.64 लाख अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में है।
इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी एवं जेएसके आकाशवाणी संचालक जसपाल सिंह मीणा संयुक्त रूप से चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज एवं विभाग के डॉ आनंद सेजरा को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सिलेबस जारी करने की मांग की।
सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पशु परिचर भर्ती के लिए पाठ्यक्रम टॉपिक भी विज्ञप्ति के साथ ही जारी कर दिए जाते तो तैयारी में अभ्यर्थियों को आसानी होती। अभी अभ्यर्थियों को पूरा सिलेबस पढ़ना पड़ रहा है जल्द से जल्द सिलेबस जारी कर तैयारी कर रहे 17.64 लाख अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करें।