वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रैगर।
चित्तौड़गढ़। जिलें में स्थित आत्मनिर्भर सेवा संस्थान के बैनर तले 28 अगस्त से असिस्टेंट एलेक्ट्रिशियन का निशुल्क प्रशिक्षण आत्मनिर्भर सेवा संस्थान एवं लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी द्वारा LIC का CSR प्रोजेक्ट शुरू किया गया। एक माह का निशुल्क प्रशिक्षण रहेगा उसके बाद रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा इस कोर्स के साथ कंप्यूटर और सॉफ्ट्सकिल भी सिखाई जायेगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभागपुरा सरपंच जसोदा डांगी और अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुनील कुमार रेगर द्वारा किया गया इस अवसर पर, सेंटर इंचार्ग नवनीत सिंह, मार्केटिंग मैनेजर गोपाल राव, भरत कुमार, रोहित जोशी, नीरज गाडरी, एडवोकेट भागीरथ पलिया, एवं अन्य स्टाफ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।