वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड के आसावरा निवासी युवा आकाश टांक का मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होने वाले अद्वैत यूथ रिट्रीट कैंप के लिए चयन हुआ है। आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास का यह शिविर तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर में 8 से 17 सितंबर तक आयोजित होगा। अद्वैत जागरण के इस दस दिवसीय शिविर में देश के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से चयनित पचास युवा भाग लेंगे। शिविर में युवाओं को आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा प्रस्तुत अद्वैत सिद्धांत एवं उनके द्वारा रचित तत्वबोध का अध्यन कराया जायेगा। शिविर में ध्यान, योग, व्याख्यानमाला एवं तीर्थाटन के माध्यम से युवाओं को स्वयंबोध कराया जायेगा।
अद्वैत जागरण शिविर मध्यप्रदेश सरकार की एक पहल है, जिसमे युवाओं के अध्यात्म से जोड़ स्वयं जागरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। टांक पूर्व में युवा संगम कार्यक्रम में उड़ीसा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके है।