झूठे वादे कर सत्ता मे आई भजनलाल सरकार अब फ्यूल सरचार्ज का जोर का झटका धीरे से लगाने की तैयारी मे: पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने राज्य की भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा की भाजपा विधानसभा चुनाव के समय लोगो को झूठे वादे कर गुमराह करते हुए सत्ता में आ गई सरकार बनते ही आमजन को महंगाई से राहत देने की बजाय बिजली का फ्यूल सरचार्ज का जोर का झटका धीरे से लगाने की तैयारी में लगी हुई है जिससे आमजन पर भार बढ़ेगा।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की राज्य की भजनलाल सरकार आमजन को सुविधा देने के बजाय दुविधा में डालने में लगी हुई है अभी हाल ही में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए तत्पर है जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जब भी स्मार्ट लगाने के चर्चा होती थी इसे रोक दिया गया था उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर नहीं भाजपा सरकार अपनी सोच बदलें। स्मार्ट मीटर लगाना आम जनता के पैसों की बर्बादी है। स्मार्ट मीटर की बजाय मरम्मत और मेन पॉवर बढ़ाने की आवश्यकता है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए नुकसानदेह साबित होंगे। उन्होंने कहा की ग्राहक और सेवा प्रदाता के बीच प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए। इस पूरे सिस्टम में खामी है। इस मीटर में रिचार्ज सिस्टम रहेगा, जो और भी समस्याप्रद रहेगा, उनका का आरोप है कि ये मीटर बेहद तेज भागते है और उपभोक्ताओं के बिजली का बिल बढ़ने के साथ ही असुविधाजनक है। आमजन जब समय पर फोन रिचार्ज नही करवा पाता है तो अचानक प्रीपेड सिम रिचार्ज जैसी व्यवस्था होने से कभी भी लोगों के घरों की बिजली गुल हो जाएगी। राज्य की भजनलाल सरकार बकाया फ्यूल सरचार्ज, बेस फ्यूल सरचार्ज जोड़कर बिजली बिल से 5000 करोड़ रुपए वसूलना चाहती है जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत बिल भेजना शुरू कर दिया है जो बिल कांग्रेस सरकार में शून्य आ रहे थे सारा पैसा आमजन से वसूल करने में लगी हुई है जिससे अब इन 15 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिलों का भार बढ़ गया है।