वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला।निकटवर्ती ग्राम जेतपुरा के श्री बाँके बिहारी भगवान मंदिर पर इस वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
जानकारी अनुसार समस्त ग्रामीणों द्वारा 51 किलो केले, पंचामृत ओर केक काट कर पंजीरी का भोग लगाते हुए नई पोषाक भी भगवान बाँके बिहारी को धारण करवाई गई। ग्रामीणों द्वारा मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। ओर दही की मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी रखी ओर ग्रामीणों द्वारा मंदिर परिसर में चार आशापाल के पौधे, 11 गमले लगाए गये साथ हि ओसरा पुजारी जितेंद्र वैष्णव, जमनेश वैष्णव द्वारा भगवान बाँके बिहारी जी का विशेष श्रृंगार दर्शन आरती की गई, ग्रामीण कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर काफी उत्सुक नजर आये।