Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-अतिवृष्टि के दौरान खराब हुई सड़क मार्ग व राजकीय कार्यालय को ठीक कराने के निर्देश।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, मौसमी बीमारी, सम्पर्क पोर्टल अन्य विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण जो राजकीय कार्यालय, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है उनकी मरम्मत के प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को बनाकर शीघ्र भिजवाने की कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण नवीन सड़कों में गड्ढ़े हो गए है या क्षतिग्रस्त हो गई है ऐसी सड़कों के बारे में आगामी दो दिवस में संबंधित विभागीय अधिकारी को ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि आगामी शनिवार को नो बैग डे पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन बेटिंग के दुष्प्रभावों, मौसमी बीमारियों एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान करें।
उन्होंने यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना को यूआईटी क्षेत्राधिकार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, जहां जलभराव की समस्या नहीं है वहां सीमाज्ञान करवाने, पौधारोपण कार्य में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाओं की व्यवस्था करने के साथ-साथ जहां जलभराव की समस्या है वहां पर दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिन अस्पतालों में उपकरण खराब है या नहीं है वहां पर आरएमआरएस की बैठक आयोजित कर उपकरणों की नियमानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर ने आमजन को निरोगी बनाए रखने के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग, आयुर्वेद विभाग एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना को नियमित रूप से योग कक्षाओं का संचालन कराने के निर्देश भी प्रदान किए है।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीना को सवाई माधोपुर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ आमजन को भी शहर की साफ-सफाई में नगर परिषद का सहयोग करने के उद्देश्य से गीला व सूख कचरा अलग-अलग पात्रों में डालने के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में नगरीय निकायों का सहयोग करने के निर्देश दिए है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह मीना, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!