Invalid slider ID or alias.

सिरोही-जन्माष्टमी पर्व पर दही हांडी फोड़ कर उत्सव का आयोजन हुआ।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। किवरली में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गांव स्थित कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की गई, मंदिर को सजाया गया उसके बाद भक्तों ने कृष्ण भगवान की झांकी को रथ में बैठा कर साथ ही परकेटश्वर महादेव के महंत राहुल गिरी जी भी रथ पर सवार थे झांकी को पुरोहित वास राजपूत वास सुथार वास मालिवास होते हुए वापस कृष्ण भगवान के मंदिर पहुंची वहां पर महिलाओं ने नंद भाइयों नंद भयो के गीत प्रस्तुत किए और महिलाओं ने व बालिकाओं ने डीजे की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही प्रसादी का वितरण किया गया रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कृष्ण से जन्म के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए महिलाओं ने भजन संध्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया अंत में खीर की प्रसाद व पंजरी का वितरण किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा व ग्रामवासी उपस्थित थे गांव में दही हांडी बांधी गई थी जिसको नन्हे कृष्ण बन कर गांव में दहिहाडी को फोड़ा गया।

Don`t copy text!