वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी
सवाई माधोपुर। युवा एवं खेल मंत्रालय राजस्थान सरकार के तत्त्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में खेल सप्ताह के तहत सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा सद्भावना दौड़ का आयोजन साहू नगर स्कूल से दिनेश कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा के निर्देशन में किया गया।
नीरज कुमार भास्कर ACBEO ने बताया कि दौड़ साहू नगर स्कूल से पुलिस लाईन होते हुए गुलाब बाग, सीमेंट फैक्ट्री से पुनः साहू नगर स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य सुनीता सिसोदिया, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, शारीरिक शिक्षक कमलेश गुर्जर, कैलाश सैन, बालकिशन महावार स्काउट गाइड, एन एस एस, खिलाड़ी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।