नागौर-गायों की सेवा से मिलता है अपार पुण्य: त्यागी संत श्री नेमीरामजी महाराज। फौजी श्रवण राम की प्रथम पुण्य तिथि पर परिवारजनों द्वारा की गई गौ सेवा।
वीरधरा न्यूज। कुचेरा@ श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर।
कुचेरा । शहर के निकटवर्ती ग्राम नराधना में सोमवार को स्व. श्री श्रवण राम नराधनियां ( फौजी साहब ) की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके सुपुत्र सीताराम, बड़े भ्राता अर्जुनराम तथा अन्य परिवारजनों द्वारा कृष्ण गौशाला में त्यागी संत श्री नेमीराम जी महाराज तथा हनुमान कुटिया के संत श्री विष्णुदास जी महाराज की उपस्तिथि में गायों को लापसी खिलाई गई। संत श्री नेमीराम जी महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय स्थान प्राप्त है। ऐसी मान्यता है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी सिर्फ गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है। गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। मान्यता है कि गाय की सेवा करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। संत श्री विष्णुदास जी महाराज ने कहा कि धार्मिक मान्यता है कि गाय को खिलाई गई कोई भी चीज सीधे देवी-देवताओं तर पहुंचती है। इसलिए पहली रोटी गाय को खिलाई जाती है। गाय को पहली रोटी खिलाने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। इस अवसर पर श्री उम्मेदराम, परसाराम, घेवरराम, राजुराम गुर्जर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।