वीरधरा न्यूज। कुचेरा@ श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर।
कुचेरा । कुचेरा कस्बे से सांजु तक स्टेट हाईवे निर्माण कार्य पिछले लंबे समय से बंद होने के कारण सड़क में जगह- जगह गढ़ों में पानी भर जाने से राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। 20 किलोमीटर के रास्ते में करीब 20-30 जगह गहरे गड्ढे हैं जिससे दोपहिए वाहन चालक आए दिन गढ़ों में गिर जाते हैं। साथ ही आने वाली महिलाएं भी गढ़ों में गिर जाती है। जिससे कस्बेवासियों और ग्रामीणवासियों में भारी रोष है और राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं चौपहिया वाहन आए दिन गहरे गड्ढे में फंस जाते हैं। सड़क निर्माण कार्य पिछले छः महीने से बिल्कुल धीमी गति से चल रहा है ठेकेदार को बार-बार अवगत कराने के बाद भी सड़क कार्य में कोई प्रगति नहीं हो रही है। सोमवार को आरएलपी नेता राजेंद्र डुकिया ने मौके पर जाकर ठेकेदार से दूरभाष पर बात करके कुचेरा से सांजु तक बरसात की वजह से पानी के गढ़ों में कंक्रीट गिट्टी डलवा कर सड़क कार्य तुरंत प्रभाव से निर्माण कार्य शुरू करवाया।