वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिला पत्रकार विकास समिति पंजीकृत सवाई माधोपुर ke जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज बंसी ने सर्वसम्मति से अपनी जिला कार्यकारणी की विधिवत घोषणा की।
समिति के नव नियुक्त मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि 22 अगस्त 2024 को शहर राजबाग स्थित बद्री जी की बगीची पर वरिष्ठ पत्रकार एवं IFWJ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की उपस्थिति में जिला पत्रकार विकास समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं संगठन की गतिविधियों के सुव्यवस्थित संचालन को लेकर चर्चा की गई।बैठक के दौरान समिति के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने सभी वरिष्ठ पत्रकार साथियों से चर्चा के बाद अपनी कार्यकारणी की घोषणा की, अध्यक्ष द्वारा घोषित कार्यकारणी में वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा व लक्ष्मी कुमार शर्मा को समिति का संरक्षक बनाया।जबकि मार्गदर्शन मंडल में वरिष्ठ पत्रकार राजमल जैन,बजरंग सिंह राजावत,सुनील जोशी, दिलीप पाटीदार,सत्यनारायण नावरिया को शामिल किया।मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यकारणी में अरविंद चौहान,गिर्राज शर्मा, व सुरेंद्र शर्मा को उपाध्यक्ष जबकि राजेश गोयल को महामंत्री नियुक्त किया।मंत्री पद पर सुनील शर्मा,निर्मल सैन व सतीश वर्मा तथा सह मंत्री के रूप में अभिमन्यु सिंह,नईम अख्तर व संजय मित्तल शामिल किया।इसी तरह दिलीप शर्मा को कार्यालय मंत्री अभिनव अग्रवाल को कोषाध्यक्ष व नरेंद्र शर्मा को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।कार्यकारणी में हरकचंद जैन,अमर इंडिया के राजेश शर्मा, विद्युत जैन,साहदाब अली,हेमेंद्र शर्मा,राजेंद्र जोलिया,सत्यनारायण जैन,हनुमान जैन,मुकेश जैन, पवन मेहता को कार्यकारणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया।जबकि श्रीकांत शर्मा,आशीष मित्तल ,राशिद खान,रणवीर सैनी,अजीम कुरैशी,यशवंत जोशी, असफाक अहमद,इरफान खान, को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया। नव गठित कार्यकारणी को बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने संगठन के सभी साथियों से पत्रकार विकास समिति अध्यक्ष को हर संभव सहयोग करते रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति होती हे इस बात को ध्यान के रखते हुए संगठित रहकर पत्रकारों के हित में काम करने के अनुरोध किया।इसके बाद जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने विश्वास दिलाया कि वह हमेशा सभी पत्रकारों को साथ लेकर चलेंगे।पत्रकार हित में काम करते हुए ईमानदारी से पद की गरिमा बनाए रखेंगे। बैठक के अंत में वरिष्ठ पत्रकार बजरंग सिंह राजावत ने उपस्थित सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।बैठक के बाद सभी पत्रकार सहभोज में शामिल हुए और कार्यक्रम का समापन किया।