वीरधरा न्यूज़।खींवसर@ श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर।
खींवसर।राजकीय पीजी महाविद्यालय खींवसर में छात्र नेता मुकेश ईनाणिया के नेतृत्व में भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही।
मुकेश ईनाणिया ने बताया कि चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं अभी तक कोई भी सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला है अधिकारी ओर सरकार के प्रतिनिधि ने हमारी मांगे नहीं मानी तो जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगे उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इसलिए समय रहते हमारी मांगे पूरी की जाए।
इस दौरान नरेश मुण्डल, सुखराम कालीरावणा, कुलदीप सैन, महेंद्र ताडा, महेंद्र, मुरली, शेखर, हनुमान जोया, भरत कटाणिया, कृष्ण उपाध्याय निरमा कांकड़ रेखा कांकड़, अनिता डावला, भिंकी, विमला आदि छात्र मौजूद रहे।