वीरधरा न्यूज़।भादसोड़ा@ श्री नरेन्द्र सेठिया
भादसोडा।कस्बें के उप तहसील कार्यालय में भू अभिलेख निरीक्षक अधिकारी जगदीश चंद्र तेली का पद रिक्त हो जाने पर नायब तहसीलदार भादसोड़ा द्वारा उक्त पद का चार्ज पटवारी वीरेंद्र सिंह को दिया गया। परंतु उसके बावजूद भी उक्त कार्यालय भू अभिलेख निरिक्षक को खोलकर पटवारी बैठते हैं और किसान व आमजन को नकले देने में आना कानी करते रहते हैं, साथ ही भदेसर तहसीलदार को फोन करते है तो फोन उठा कर बात करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। आम जनता परेशान हो रही है भदेसर तहसीलदार अपने आप में मदमस्त हो रहे हैं। नायब तहसीलदार ने बताया अधिकारी मेरी नहीं सुनते हैं अब मैं क्या करूं और भादसोडा क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार जोर-जोर से चल रहा है परंतु अधिकारियों के जानकारी में होने के बावजूद अधिकारियों के कानों तक जू तक नही रेग रही है। कहीं कहीं अधिकारी व अवैध खनन कारोबारी से साथ गांठ रखकर बिलानाम गऊचरनोत भूमि से मिट्टी खोदकर भराव किया जा रहा है, जिसमें अधिकारियों की मिली भगत से अवैध खनन जोर-जोर से चल रहा है। अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद ही अवैध खनन कारोबारी को खुली छूट दे रखी है, सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं इस मिट्टी का अवैध खनन करने में लगे हुए जेसीबी मालिक ट्रैक्टर मालिक कमाई कुठ रहें है।