वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन। कुलदीप शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरपुर के दिव्यांग छात्र कैलाश गाडरी अपने आप को अलग से महसूस करने लगा। उसके मन में लगा मैं विकलांग होने की वजह से किसी गतिविधि में भाग नहीं ले सकता हूं। संस्था के प्रबंध संचालक रोशन लाल रेगर उनकी प्रतिभा की केस स्टडी कर कविता का अभ्यास करवाया। उसकी सुंदर प्रस्तुति से प्रभावित होकर कृषि पर्यवेक्षक मांगी लाल जाट ने प्रतिभा को सराहते हुए 2100रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही आगे के लिए आश्वस्त किया। इस प्रतिभा को हमेशा आगे बढ़ाए हम लगातार मदद करेंगे।