Invalid slider ID or alias.

रेत माफियाओ के हौसले बुलंद, जीएसएस के बाहर स्टॉक कर किया अतिक्रमण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के शंभूपुरा थाना अंतर्गत ठिकरिया गांव में पास से होकर गुजर रही गम्भीरी नदी से धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है लेकिन ना तो इस ओर माइनिंग विभाग का ध्यान जा रहा ना स्थानीय प्रशासन इन्हें रोक पा रहा जिससे रेत माफियाओ के हौंसले ओर भी बुलन्द होते नजर आ रहे है।
जानकारी में सामने आया कि अरनिया पन्थ पंचायत के ठिकरिया में नदी से जेसीबी मशीन ओर ट्रेक्टरों की मदद से रात के अंधेरे में नदी को खोखली करते हुए धड़ल्ले से रेत का खनन किया जा रहा है, यही नही इन रेत माफियाओ द्वारा इस अवैध रेत को ठिकरिया में स्थित 33/11 केवी जीएसएस के बाहर ही स्टोल कर अवैध अतिक्रमण भी किया जा रहा है, जीएसएस के बाहर ट्रेक्टर ओर जेसीबी के उपयोग से भंडारण करने के चलते वहा हर समय किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है, लेकिन फिर भी इस ओर किसी का ध्यान नही जा रहा, कई बार सरपंच, सचिव और पटवारी को इसकी शिकायत कि गई लेकिन किसी के कानो जु तक नही रेंग रही जिससे कही ना कही स्थानीय नेताओं की मिलीभगत की बात से इंकार नही किया जा सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ प्रभावशाली लोग है जो रेत का अवैध खनन कर भंडारण भी कर रहे साथ ही साथ सरकारी भूमि में अतिक्रमण करने से भी नही चूक रहे, जिससे जीएसएस पर हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है, ग्रामीणों ने प्रसासन से जल्द से जल्द उचित कार्यवाही कि मांग कि है, जल्द कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

Don`t copy text!