वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबुरोड़। सॉफ्टबॉल संघ के जिला सचिव दिपेश अग्रवाल ने बताया कि सिरोही जिला सॉफ्टबॉल संघ के तत्वाधान में जूनियर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे ग्राउंड पे किया गया।
ये 2 दिवसीय प्रतियोगिता 20अगस्त से 21 अगस्त तक चली,जिसमे जिले की 8 टीमो ने भाग लिया।
21 अगस्त को फाइनल मैच किवरली क्लब vs वास क्लब के मध्य हुआ, जिसमे किवरली क्लब ने वास क्लब को 3-1 से हराया। इस प्रतियोगिता में सह सचिव अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष मुकुल भटनागर, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार किवरली एवम गौतम कुमार, धर्मेंद्र शाक्य ने व्यवस्था संभाली एवम निर्णायक की भूमिका निभाई,साथ ही खिलाड़ियों को तकनीकी गुर भी सिखाए।
संघ के सह सचिव अभिषेक शर्मा,गौतम कुमार एवम प्रवीण कुमार ने इस प्रतियोगिता में से 12 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया, जो आसींद(भीलवाड़ा) में होने वाली स्टेट लेवल जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता (25 अगस्त-27अगस्त) में भाग लेंगे। गौतम कुमार कोच के रूप में टीम के साथ जाएंगे
टीम इस प्रकार है-
वेदांष कुमार, रणछोड़ देवासी,निखिल सेन,मनीष मीणा, अशोक कुमार,जयेश सुथार,दिनेश कुमार,चंदन सिंह,हरीश कुमार,निशांत कुमार,स्वरूपराम,नवीन सिंहका चयन हुआ।
सिरोही जिला सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी व भीलवाड़ा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।