Invalid slider ID or alias.

एक दिवसीय दिव्यांग पंजीकरण शिविर का हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।

भदेसर। उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभा भवन में गुरुवार को आमंत्रित अतिथियों के सानिध्य में एक दिवसीय दिव्यांग पंजीकरण शिविर का आयोजन हुआ।
भदेसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के उद्घाटन सत्र में उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार पंड्या, पूर्व जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी, उप प्रधान प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव मंडल अध्यक्ष राजकुमार सुखवाल, गोटू लाल सुखवाल, बाल अधिकारिता विभाग के ओमप्रकाश तोषनीवाल, पंचायत समिति सदस्य उदयलाल खटीक, गोविंद सोनी, भदेसर सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह, नाहरगढ़ सरपंच सोसर देवी जाट, नपावली सरपंच प्रतिनिधि नानूराम मेघवाल, भेरूलाल गाडरी, अजय सेन, नटवरलाल सोनी, भूपेंद्र दायमा आदि उपस्थित रहे।
शिविर में भदेसर उपखंड क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत के दिव्यांग जनों ने शिरकत की कुल 476 जने इस शिविर में पहुंचे जिनमें से श्रवण यंत्र के 12 बैसाखी के 71 व्हीलचेयर के 53 ट्राई साइकिल के 55 एवं मोटर लाइट ट्राईसाईकिल के 12 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
शिविर में उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस शिविर की उपयोगिता के बारे में बताया तथा अपील की की आने वाले समय भी इस प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे। उनका अधिक से अधिक लाभ उठावे। शिविर में समाज कल्याण विभाग के आए हुए टीम के द्वारा व्यवस्था देखी गई वही भदेसर पंचायत समिति में कार्यरत कार्मिकों ने भी अपनी सेवाए दी।
शिविर के दौरान आसावरा माता मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल जाट भादसोड़ा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पंकज कुमार जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट आदि भी पहुंचे एवं शिविर में आए दिव्यांग जनों से चर्चा की।

Don`t copy text!