Invalid slider ID or alias.

नागौर-क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क मार्ग कस्बे वासियों के लिए बना अभिशाप, 1 किलोमीटर की राह में सैकड़ों गड्डे, व्यापारियो को हो रहा आर्थिक नुकसान।

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल

नावा सिटी।उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम मीठड़ी कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग जलदाय विभाग से हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप तक नावां-कुचामन का मुख्य सड़क मार्ग भंयकर रुप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। एक किलोमीटर के सड़क मार्ग में सैकड़ो गहरे गड्डे बन चुके है। छोटे गड्डो की तो गिनती ही नहीं है। गहरे गड्डो से अब कंक्रीट निकल रही है।बारिश के मौसम में जल भराव होने से दुपहिया वाहन चालको का निकलना मुश्किल हो रहा है। प्रतिदिन दुपहिया वाहन चालक असंतुलित होकर चोटिल हो रहे है। वही वाहन चालक साइटिका दर्द के शिकार भी हो रहे है। जिम्मेदार अधिकारी प्रतिदिन आवागमन करते है। पर फिर भी जिम्मेदारो ने मौन धारण कर रखा है। मार्ग की हालत यह है कि देखकर यह लगता है कि यहां कभी सड़क थी ही नहीं। सड़क पर से डामर पूरी तरह से ऊखड़ चुकी है। इस सड़क को बने आठ-दस साल से ज्यादा हो चुके है। पर अब तक न कोई मरम्मत हुई न निर्माण। जबकि इस मुख्य सड़क मार्ग से प्रतिदिन सेकड़ो वाहनो का आवागमन होता है। साथ ही कस्बा औधोगिक नगरी होने के कारण प्रतिदिन व्यापारियो व उपभोक्ताओ का आवागमन भी लगा रहता है। वही लोहे के औजार की खरीददारी के लिए भी दूरदराज से ग्रामीण आते है। वही कस्बे में करीब तेरह गांवो के ग्रामीण खरीददारी के लिए आते है। आटा चक्की व मोटर का भी अच्छा मार्केट है। पर सार्वजनिक निर्माण विभाग इस मुख्य सड़क मार्ग के निर्माण को अहमियत नहीं दे रहा है। बार बार झूठे आश्वासन देकर आमजन के मूलभूत अधिकारो पर कुठाराघात कर रहा है। इसी वजह से रोडवेज बसे बाईपास से निकल रही है। जिससे मीठड़ी कस्बे के व्यापारियो की आमदनी कम हो रही है। साथ ही ग्राम पंचायत का उदासीन रवईया भी भारी पड़ रहा है। बार बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियो को अवगत कराने पर भी कोई सुध नहीं ली जा रही है।

इनका कहना :

इस सड़क को लेकर प्रपोजल भेजा हुआ है।सरकार पर निर्भर है कि कब स्वीकृति प्रदान करती है।

अशोक जांगीड़
पीडब्लूडी एक्शन परबतसर ।

Don`t copy text!