सवाईमाधोपुर-प्रसिद्ध श्री त्रिनेत्र गणेश जी के तीन दिवसीय मेले को लेकर समीक्षा एवं व्यवस्था बैठक आयोजित।
वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश जी का तीन दिवसीय मेला 6 सितम्बर से 8 सितम्बर, 2024 तक आयोजित होगा। मुख्य मेला 7 सितम्बर, 2024 को होगा। त्रिनेत्र गणेश मेले के संबंध में गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय एवं श्री त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाए। उन्होंने आमजन को मेला कन्ट्रोल रूम, एम्बुलेंस चिकित्सा व्यवस्था, बिजली-पानी, चिकित्सा कन्ट्रोल रूम प्रभारी सहित मेले से संबंधित आवश्यक जानकारी क्यूआर कोड के माध्यम से प्रदान करने के लिए सभी बैनर्स क्यूआर कोड अंकित कराने के निर्देश दिए है।
उन्होंने मेले के दौरान कानून व्यवस्था, बिजली, शौचालय, पर्याप्त रोशनी आदि की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेले में आने वाले यात्रियों को परिवहन की समुचित सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रोडवेज के अधिकारी से अतिरिक्त बसों के संचालन के संबंध में जानकारी ली। मेले की समुचित व्यवस्थाओं एवं देखरेख के लिए मेला मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सवाई माधोपुर अनिल चौधरी से जानकारी प्राप्त की।
जिला कलक्टर ने मेले से पूर्व बस स्टैण्ड एवं जहां यात्रियों का आवागमन अधिक रहता है ऐसी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने तथा गणेशधाम से जोगी महल तक मार्ग को दुरस्त करने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हरिसिंह मीना को दिए। साथ ही सड़कों पर बरसात के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप वन संरक्षक रामानंद भाकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, एसडीएम अनिल चौधरी, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, मंदिर ट्रस्ट महंत प्रतिनिधि हिमांशु गौतम आदि उपस्थित रहे।