Invalid slider ID or alias.

हेल्प सेवा संस्था ने वितरित किए 50 शिक्षण सामग्री किट।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़।हेल्प सेवा संस्था जरखोदा जिला बून्दी द्वारा गुरूवार को चितौडगढ जिले की बेगूं पंचायत समिति के धामंचा पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलाटिया के 50 जरूरतमंद, अनाथ व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षण सामग्री किट वितरित किए गए। शिक्षण सामग्री किट में कक्षानुसार कोपियो का सेट, शोपनर, पेन्सिल, रबर, आल इन वन पुस्तिका, ड्राइंग बुक इत्यादि सामग्री दी गई।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य, विद्यालय स्टाफ रंगलाल बलाई, मनराज नागर, रतनलाल खटीक, गोविंद कुमार मीणा, माधोलाल मीणा, हेमराज मीणा, निवास राम सैनी, केवल सिंह कुशवाहा, सुरेश चन्द धाकड, बलवंत राम, धामंचा पीईईओ विद्यालय के श्योजीराम शर्मा, नवलकिशोर तथा अवीवीएनएल मोनू जांगिड व ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
हेल्प सेवा संस्था के सदस्यों ने बताया कि लोगों से एक रूपया रोज के सहयोग से प्राप्त होने वाली राशि से गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रयास संस्था के सदस्य कर रहे है। संस्था अभी तक 21 विद्यालयों के 427 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री किट वितरित कर चुकी है।

Don`t copy text!