Invalid slider ID or alias.

गंगरार-खेलों से शारीरिक बौद्धिक व मानसिक विकास संभव:शर्मा।

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।


गंगरार। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों के माध्यम से हमारा सर्वांगीण विकास संभव है। खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है जीतने वाले खिलाड़ी को घमंड नहीं करना चाहिए। जबकि हारने वाले को हताश होने के बजाय हर पल प्रयास रत रहना चाहिए। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है।बुधवार को प्रातः राजकीय वरिष्ठोपाध्याय संस्कृत विद्यालय गंगरार में आयोजित पांच दिवसीय संभागीय स्तरीय प्रवेशिका छात्र वर्ग क्रीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने कहा कि एक और जहां खेलों से मन, मस्तिष्क व शरीर स्वस्थ रहता है वहीं दूसरी ओर खेलों से आपसी सहयोग व प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ती है। साथ ही हमें जीवन में अनुशासित रहना भी सिखाती है। खेल को हमें खेल की भावना से खेलना चाहिए। निर्णायक गण बिना भेदभाव के अपने निर्णय देते हुए प्रतिभाओं को निखारने का काम करें।उन्होंने मंच पर बैठे अतिथियों से अपील करते हुए कहा कि हमें राजनीति से ऊपर उठकर सकारात्मक सोच के साथ खिलाड़ियों की सेवा करनी है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी नाथूराम शर्मा ने कहा कि संसाधनों की काफी कमी के बावजूद सफल आयोजन करने का प्रयास करेंगे विद्यालय में भौतिक सुविधाओं का अभाव है। खेलकूद प्रतियोगिता में राजनीति नहीं होनी चाहिए आयोजकों के तनाव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। समारोह में विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने भी आयोजन के सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक झंवर ने भी संबोधित किया। वैसे मंच से मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में स्थानीय राजनेताओं से अपील करते हुए आपसी मतभेद को दूर रखकर कार्य करने की बात पर मंच आसीन अतिथि भी तनाव में आ गए और इस पर मंच पर ही खेद प्रकट करते हुए सफाई देते नजर आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार वास्तव में आयोजकों पर अपनी गुटबाजी को लेकर खासे दबाव में नजर आए उनके चेहरों पर तनाव साफ देखा जा रहा था। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन राममोहन शर्मा ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि बांसवाड़ा व उदयपुर संभाग की आठ जिलों के 19 वर्षीय छात्र वर्ग की कुल 30 टीमों के करीब 300 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। वॉलीबॉल का उद्घाटन मैच भीलवाड़ा व हमीरगढ़ के मध्य खेला गया।प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, खो-खो ,कबड्डी, बैडमिंटन, सहित एथलीट प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।इससे पूर्व मुख्य अतिथि शर्मा ने खेल उद्घाटन की घोषणा करते हुए खेल भावना की शपथ दिलाते हुए खेल ध्वज फहराया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्रों ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के हुक्मीचंद लोढ़ा, पूर्व मंडल महामंत्री राजेंद्र शर्मा, पंचायत समिति सदस्य शांतिलाल माली, जीएसएस अध्यक्ष बाबूलाल बालोठिया, सरपंच रेखा देवी शर्मा ,भाजपा मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन संस्था प्रधान निहाल सिंह ने देते हुए अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता के मुख्यनिर्णायक रोहित सिंह चौहान व हरिराम नॉनईएमए है। संचालन संस्था प्रधान सुरेश चंद्र ओझा ने किया। खिलाड़ियों को पांचो दिन का भोजन भामाशाहों की तरफ से कराया जा रहा है।

Don`t copy text!