वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर। तहसीलदार राजकुमार ढुढारा ने 21 अगस्त को भारत बन्द के आवाहन को लेकर आकोला थाना परिसर मे आकोला क्षेत्र के एससी, एसटी संगठन के पदाधिकारियों की मिटिंग लेकर 21 अगस्त को बन्द को लेकर जानकारी लेते हुए एवं दिशा निर्देश दिये एससी एसटी संगठनों द्रारा बताया गया कि हमारा कार्यक्रम जिला स्तर पर ही है शांतिपूर्ण तरीके से ही किया जाएगा।
इस अवसर पर थानाधिकारी भगवत सिंह मिशन सुरक्षा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष शांतिलाल बुनकर भीम आर्मी उप्स का से रतनलाल सांमरिया समता संगठन से हर लाल बेरवा अंबेडकर शिक्षक संघ से शांतिलाल खटीक अंबेडकर विचार मंच से रतनलाल खटीक अकोला नगर पालिका अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष संजय खटीक अकोला अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद कुमार मालीवाल व्यापार मंडल से उदय लाल चपलोत पुलिस जवान रवि कुमार एससी एसटी सदस्य नानालाल रेगर गणपत मोची आदि सदस्य मौजूद थे।