वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन इकाई चित्तौड़गढ़ द्वारा गांधीनगर स्थित राधा कृष्ण पार्क मे बसन्तोत्सव बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया।
मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम मे अध्यक्षा मंजु तोषनीवाल, कोषाध्यक्ष स्नेहलता भंडारी, सचिव लीला आगाल, उपाध्यक्षा उषा रांधड के अतिरिक्त सभी समिति प्रमुख एवं कार्यकारिणी की अनेको महिलाओ ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक बसंतोतसव के रूप मे हाउजी के गेम से की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ मे उपाध्यक्ष उषा रांधड द्वारा फायर फ्री एवं फैट फ्री अनेक कच्ची सब्जियो एवं स्वास्थ्य वर्धक खाद्य सामग्री के साथ व्यंजन बनाने का डेमो दिखाकर बनाकर सबको सिखाने के साथ साथ रसास्वादन भी कराया गया।
कार्यक्रम मे उषा रांधड, ममता आगाल मंजु तोषनीवाल, स्नेहलता भंडारी एवं शकुंतला गुप्ता इत्यादि द्वारा विभिन्न मनोरंजक रस्साकशी गिलासो द्वारा पिरामिड बनाने ग्रुप बनाने के साथ ज्ञानवर्धक गेम्स खिलाये गए।
पिरामिड प्रतियोगिता मे वैदेही ग्रुप लीडर शशि सनाढय के ग्रुप सदस्य सरस्वती शर्मा प्रतिभा गुप्ता लीला आगाल ममता शीला मिश्रा ज्योति सांखला आदि अन्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रस्साकशी मे मंजु तोषनीवाल सरस्वती शर्मा रीटा जागेटिया के साथ ही अन्य सदस्य समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनेक ज्ञानवर्धक चर्चा एवं आगामी कार्यक्रम प्रति माह करने का फैसला किया गया।
विभिन्न ग्रुप्स को अलग अलग माह की जिम्मेदारी दी गई।
कार्यक्रम समाप्ति पर शशि सनाढय विमला गटटानी मधु अरूणा सुखवाल आशा पोखरना इत्यादि अनेक महिलाओ ने भक्तिमय भजनो की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समापन किया
Invalid slider ID or alias.