भैया और बहना ने बांधा रक्षा सूत्र भाई ने बहन को बनाया नर्सिंग ऑफिसर, आत्मनिर्भर बनाना सबसे बड़ी रक्षा का बंधन।
वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।भाई बहन के पवित्र बंधन के रूप में एक दूजे की रक्षा का आजीवन प्रतिबंध होता है। ग्राम हिगवानिया निवासी अशोक कुमार आर्टीया प्राथमिक विद्यालय अध्यापक पद ने अपनी सेवा शुरू कर अपने पिता के देहांत के बाद भी शिक्षा का संकल्प लेते हुए एक बहन इंदु बाला को शिक्षक एवम एक बहन पारस को नर्सिंग ऑफिसर बनाकर आजीवन आत्मनिर्भर बना रक्षा का संकल्प सिद्ध किया। साथ ही सभी भाइयों से अपील की अपनी बहनों को सशक्त बनाए और आत्म निर्भर बना कर रक्षा बंधन एक लक्ष्य साक्षात करें। बचपन से लेकर वृद्धों तक ने अपने भाई बहन की कलाई पर राखी बांध कर एक दूजे की सुरक्षा, स्नेह, सहयोग और संबल देकर रिवाज को निभाया। डिजिटल इंडिया के तहत सोशल मीडिया पर दिन भर बधाई में व्यस्त नजर आए युवा वर्ग साथ ही मोबाइल की रफ्तार में झूले झूलना और एक दूजे की बारी का इंतजार करने का नजारा बिल्कुल नदारद रहा।