वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिले के ढील डैम एवं आदलवाडा एनीकट पर रविवार को पानी में डूबे युवक का शव 22 घंटे बाद एवं किशोर का शव 6 घंटे के बाद मिला।
सोमवार को दोनों शवों का चौथ का बरवाड़ा एवं शिवाड़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को करीब 9:30 बजे ढील डैम पर तैनात सुरक्षा कर्मी सीताराम बैरवा का भांजा घूमने आया था इसी दौरान पानी की चादर पार करते समय रेलिंग के पास से उसका पैर फिसल गया जिससे वह करीब 70 फीट नीचे गहरे पानी में चला गया उसको ग्रामीणों ने अपने स्तर पर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। सूचना के बाद बौंली एवं चौथ का बरवाड़ा पुलिस प्रशासन सिविल डिफेंस एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन रात हो जाने के कारण शव नहीं मिल पाया एवं रेस्क्यू ऑपरेशन स्थगित कर दिया गया। सोमवार को प्रात करीब 8 बजे शव ग्रामीणों को पानी में तैरता नजर आया। इस पर ग्रामीणों ने युवाओं की सहायता से शव को निकाल कर शिवाड़ चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दूसरे मामले में आदलवाडा कला निवासी चौथ का बरवाड़ा तहसील के विक्रम कुमार बैरवा उम्र 13 वर्ष पास के एनीकट पर शाम को नहाने गया था जहां पर उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया जब ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने तैरकों की मदद से शव को काफी मेहनत के बाद रात्रि को 10 बजे बाहर निकाल कर चौथ का बरवाड़ा चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।