Invalid slider ID or alias.

रक्षाबंधन को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, एक से बढ़कर एक आकर्षक राखियां खरीदते दिखे लोग।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। रक्षाबंधन पर्व के चलते बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। शहर में रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से बाजार सजे है। इस बार लोगों में रक्षा बंधन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। भाई-बहन के इस पर्व के लिए बहनें अपने बाहर रहने वाले भाइयों के लिए राखी खरीद कर भेज रही है। बाजार में आकर्षक राखियों की मांग सबसे अधिक है। महंगाई के बावजूद बाजार में स्टोन, जरकन और मेटल की राखी, कलावा के साथ रुद्वाक्ष के अलावा कई तरह की फैंसी राखीयों कि मांग अधिक है। शहर के मुख्य बाजार के अलावा गली मोहल्लो में राखियों की दुकानें खुली है। हालांकि महंगाई का असर रक्षा बंधन पर्व पर भी साफ दिखाई दे रहा है। राखियों के दाम में पिछले साल की तुलना में इस बार करीब 20 प्रतिशत तक तेजी आई है। बाजार में ऐसे कई तरह कि राखियां है। लेकिन स्टोन वाले राखियों को बिक्री अधिक हो रही है। साथ ही स्टाइलिश राखियों, ब्रेसलेट, मोतियों, मेटल एवं भईया-भाभी राखी खूब बिक रही है। बच्चों के लिए बाजार में टैडी, छोटा भीम, डोरीमोन, पबजी कई तरह कि राखियों है।
बाजार में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक राखीया बिक रही है।

Don`t copy text!