Invalid slider ID or alias.

मोबाईल से देश की एक पीढ़ी पंगु होने के कगार पर है: शाशन दीपक आदित्य मुनि जी।

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास बैरागी।


बड़ीसादड़ी।नगर के समता प्रवचन हाल में आयोजित धर्म सभा में शाशन दीपक श्री आदित्य मुनि म सा ने कहा कि भगवान महावीर ने जियो ओर जीने दो का संदेश दिया और किसी प्रकार परिग्रह न हो इसके लिए तन पर पहने हुए वस्त्र तक त्याग दिए। आचार्य नानेश ने समता मय हो सारा देश का उपदेश दिया और वर्तमान आचार्य राम मुनि ने व्यसन मुक्त हो सारा देश का संदेश दिया और आदित्य मुनि ने कहा कि संसार मे नाम रोशन करने के लिए तप करना पड़ता है परिश्रम करना पड़ता है और तप करने से तन मन स्वच्छ होकर निरोगी हो जाता है। आदित्य मुनी ने कहा कि मोबाईल से देश की एक पीढ़ी पंगु होने के कगार पर है दूसरी पीढ़ी में 3 वर्ष से लेकर युवावस्था तक इसके कारण न केवल आंखों की रोशनी खराब हो रही है और बच्चे चिड़चिड़े होते जा रहे है। कई प्रकार के विकार पैदा हो रहे हैं इससे जहां तक हो सके बच्चों को मोबाईल से दूर रखें यह इस देश की तरुणाई को खोखला कर रहा है।और सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहे। आदित्य मुनि महाराज के मुखारविंद से सुनीता मेहता 31 उपवास, सरोज मेहता 31 उपवास, अंजू लोढ़ा 18 उपवास आदर्श मारू 9 उपवास , निकिता मेहता 7 उपवास, सुमित जारोली 6 उपवास ने की तपस्या की पचखान लिए एवं तपस्या आगे गतिमान है।

 

अब तक संपन्न हुई तपस्या

 

चंदनबाला मेहता के 31 उपवास, विजय कुमार सांड के 30, क्षेमलता भंडारी 30 ज्ञानचंद डांगी के 9, स्नेहलता डांगी के 9, पवन नलवाया 8, किरण रांका 8, दिनेश मेहता 8, नरेंद्र रांका 5, अर्चना कंठालिया 5, श्रेया भंडारी 5, वीनू मेहता 5, सीमा मेहता 5, आयुषी नलवाया 8, दिशी मेहता 5 उपवास एवं अभी तक 84 से ज्यादा तेले तप संपन्न हो चुके है। ओर भी गुप्त तपस्याएं गतिमान है एवं 300 से ज्यादा दया भाव संपन्न हुई। धर्म सभा के समापन पर साधुमार्गी जेन संघ नगरपालिका मण्डल की ओर तपस्वियों को शॉल उपरणा ओढाकर सम्मान किया, जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया, पूर्व चेयरमैन आभा महात्मा, बिहारीलाल चौधरी, सैफ़ुद्दीन बोहरा, नक्षत्र मल धाकड़, पुष्कर माली, प्रदीप वैष्णव सहित नगरपालिका के बड़ी संख्या में पार्षद साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष राजमल भंडारी, मंत्री प्रकाश चन्द्र नागौरी, अमर सिंह नागौरी ज्ञानचंद डांगी प्रकाश चन्द्र मेहता पुलिस निरीक्षक देवेंद्र सिंह साधुमार्गी जैन संघ समता युवा संघ समता महिला मंडल बहू मंडल के अनेक श्रावक श्राविकाएं धर्म सभा में उपस्थित थे।

Don`t copy text!