Invalid slider ID or alias.

गंगरार-सोसल मीडिया पर वायरल फ़ोटो से प्रशासन पहुंचा विद्यालय उपखंड अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शांति बनाए रखने कि की अपील। 

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। उपखंड मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ओर स्टाफ की गलतफहमी के फोटो सोसल मीडिया पर वाइरल होने से पुलिस व प्रशासन ने मुस्तेदी दिखाते हुए शनिवार को उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा, तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत एवं थानाधिकारी फूलचंद टेलर मय जाप्ता प्रातः 8 बजे विद्यालय पहुचें, जहां पर विद्यालय स्टाफ ओर ग्रामीणों से वार्तालाप कर मामले की जानकारी ली। विद्यालय संस्था प्रधान ओर विद्यालय स्टाफ को विद्यार्थियों के गणवेश के लिए पाबंद करने के निर्देश देते हुए अनुशासन व गरीमा बनाए रखने की बात कही।       गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को कुछ विद्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर एक शिक्षक द्वारा छात्रों के तिलक व कलावा हटाने की बात कही गई थी। इसी के विरोध में प्रदर्शन किया जाना था। लेकिन प्रशासन की सर्तकता से होने वाले विवाद व तनाव को समय पर आपसी  समझाइश से निपटाने में सफल रहे। इसी घटना को लेकर शुक्रवार रात्रि उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने  सोसल मीडया पर भ्रामक समाचारों से दूर रहने व शांति व्यवस्था बनाए रखने की ग्रामवासियो से अपील की।

Don`t copy text!