वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को समिति कक्ष में यूआईटी सचिव एवं नगर परिषद आयुक्त, कार्मिकों की बैठक ली एवं यूआईटी द्वारा पट्टे के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी यूआईटी सचिव से ली।
जिला कलक्टर ने यूआईटी सचिव से कहा कि वे अवैध कॉलोनियों एवं अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रभावी कार्रवाई करें। शहरी क्षेत्र में भारी वर्षा के दौरान जल भराव के स्थाई निष्कासन एवं सफाई व्यवस्था, ड्रेनेज आदि के संबंध में नगर परिषद आयुक्त ने जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू. अ.) सुरेंद्र पुरोहित, यूआईटी सचिव राजेश मेवाड़ा, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।