वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@श्री प्रकाश सोलंकी पीपलवास।
चित्तौड़गढ़। सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण, कोटे में कोटा क्रीमीलेयर लागू करने का सुझाव के विरोध में समस्त एससी एसटी संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया। जिसमें समस्त बहुजन समाज के सभी सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक नेहरू उद्यान में सम्पन्न हुई जिसमें सभी ने निर्णय लिया कि एक ही बेनर तले एससी, एसटी महासभा चित्तौडगढ़ महारैली आयोजित की जाएगी। इसमें 50 वरिष्ठजनों को संयोजक बनाया गया एवं 100 वोलीएंटर बनाये जो रैली का नेतृत्व करेंगे। इसी के साथ रैली का आयोजन सर्वप्रथम भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल किला रोड से बाबा साहेब के बडे झंडे को रैली के आगे एवं डीजे, बग्गी में हुबहु डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं बड़ी तस्वीर रहेगी। पांच सजीव जय भीम झांकियाँ साथ रहेगी। पूरे शहर में जयभीम प्रिन्ट नीले झंडे लगाये जाएंगे। मुख्य मुख्य चौराहे पर होर्डिंग लगाये जाएंगे। रैली दोपहर 12 बजे किला रोड़ प्रतिमा स्थल से शुरू होकर पाडनपोल, गांधी चौक, मिठाई बाजार, सदर बाजार, गोल प्याऊ, सुभाष चौक, रोड़वेज बस स्टेण्ड होते हुए कलेक्ट्री चौराहा पहुँचेगी जहाँ शांतिप्रिय प्रदर्शन होगा। संविधान एवं आरक्षण पर जो सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिये उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को सौंपा जाएगा। ज्ञापन में एससी एसटी आरक्षण में भारतीय संविधान अनुसूची 9 में डालने, सुप्रीम कोर्ट में एससी एसटी के जज नियुक्त करने की मांग की जाएगी। साथ ही 20 अगस्त को दिन में पूरे चित्तौडगढ़ शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों से शांतिप्रिय गुलाब का फूल देकर स्वैच्छिक अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील करेंगे समस्त बहुजन समाज के संगठनों द्वारा।
समस्त बहुजन समाज के संगठन रेगर समाज जिलाध्यक्ष जानकीलाल रेगर, मीणा समाज जिलाध्यक्ष कमल मीणा, सालवी समाज जिलाध्यक्ष श्याम सालवी, बैरवा समाज जिलाध्यक्ष रामेश्वर बैरवा, पूर्व भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, भीम आर्मी कार्यकर्ता मनीष मेघवाल, अशोक बैरवा, देवेन्द्र दयाल सालवी, भेरूलाल मीणा, प्रधान मीणा, कुलदीप मीणा, मनोज कुमार मीणा, प्रकाश कुमार बैरवा, बंशीलाल सालवी, मनीष मेघवाल, राजेश सालवी, प्रकाशचन्द्र, रामलाल रेगर, रतन सालवी, घीसूलाल, मुकेश मीणा, बाबूलाल बैरवा, कमल कुमार मीणा, कुलदीप मीणा, भीम आर्मी संयोजक प्रेमचंद सालवी, चमन मीणा, शम्भूलाल जटिया, मनोहरसिंह मीणा, प्रकाश सोलंकी, भेरूलाल मीणा, देवराज मीणा आदि ने निर्णय लिया और 21 अगस्त भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से अपील की। 21 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया।