Invalid slider ID or alias.

कुंडवाले व कोटा वाले बाबा के तीन दिवसीय उर्स प्रारंभ।

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।


आकोला। हजरत सैयद सिराजुदीन शाह ओलिया रहमत तुल्हा अलय उर्फ कुंड वाले बाबा की दरगाह पर 16 अगस्त शुक्रवार को 2 बजे अब्दुर्रेंज्जाक मलंग बाबा मासूमि मदारी नायब गदिनशाइन पनिहार ग्वालियर मध्यप्रदेश, हाफिज शाहिद मिया मासूमी मदारी रामपुर उतरप्रदेश ने आकोला में शिरकत करने पर आकोला मुख्य बस स्टैंड से बैंड बाजा डिजे के साथ आम मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जुलुस के साथ हजरत कुंड वाले बाबा की दरगाह में शिरकत की।

बाद नमाज जुमा 3 बजे हजरत कुण्ड वाले बाबा के गुम्बद पर कलश पेश किया। शाम 5 बजे जुलूस के साथ चादर का मुख्य मार्गों मे जुलूस निकाला गया। जुलूस के बाद रात्रि में मेहफिले मिलाद व नाते-ए-पाक एवं तकरीर (जश्न ए औलिया) का प्रोग्राम हुआ। शनिवार को कपासन कव्वाल द्वारा कव्वालीयां पेश करेंगे।

वहीं दुसरी और बेडच नदी किनारे कोटावाले बाबा के दरगाह पर उर्स में आलम चड्ढाया गया। बेडच नदी तट पर स्थित कोटा वाले बाबा की दरगाह पर भी आलम चड्ढाया गया। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित कही जायरीन आलम में शरीक हुए। दरगाह परिसर में कुरान खानी की गई। तथा कपासन की पार्टी द्वारा शनिवार को रात्रि में कवालिया पेश कि जाएगी। तीन दिवसीय उर्सों में रविवार को कुल की फातेहा के साथ उर्स का समापन होगा। उर्सों में तीनों दिन जायरीनों के लिए लंगर शरीफ भोजन दिया जाएगा। उर्सों में उदयपुर, मावली, कपासन आदि स्थानों से जायरीनों ने शिरकत की।

Don`t copy text!