वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिले में निरंतर हो रही भारी वर्षा के कारण अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक माननीय कृषि उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा तथा जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव से अतिवृष्टि के उपरांत अब तक किये गये बचाव कार्याे की जानकारी प्राप्त कर, प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने एवं शहर में जलभराव का स्थाई समाधान करने के लिये सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि शहर में बारिश के पानी की निकासी के लिए अतिक्रमण को हटाकर नालों को सुचारु किया जाए। इस दौरान उन्होंने पुराने शहर में खण्डार तिराहे पर जामा मस्जिद के पास निर्मित नाले पर डिवाईडर निर्माण के समय तकनीकी खामियों के कारण शहर सड़क पर जलभराव की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य की जांच करवाने एवं शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को दिए।