Invalid slider ID or alias.

सिरोही-शिवसेना ने रेली निकालकर ज्ञापन सौंपा।

 

वीरधरा न्यूज। आबरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

पिण्डवाड़ा।शिव सैनिकों ने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्याये लूट-पाट महिलाओं पर अत्याचार को लेकर शिव सेना जिला प्रमुख रमेश रावल के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ बांग्लादेश में सत्ता हथियाना के बाद शांति के दुश्मनों द्वारा पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत वहां के स्थानीय हिंदुओं पर हमले मंदिरों पर हमले हिंदू बहन बेटियों पर हमले और अत्याचार शुरू हो गए हैं राष्ट्र के प्रति निष्ठा रखने वाले हर व्यक्ति का इस घटनाक्रम से दुखी होना और चिंतित होना स्वाभाविक है बांग्लादेश की यह घटनाक्रम वहां सुनी हुई सरकार को बदलने सीमित नहीं है बल्कि विदेशी षड्यंत्र के तहत भारत विरोधियों सत्ता सोपने का प्रयास है। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे बांग्लादेश में हिंदुओं और बौद्धों और अन्य अल्पसंख्यक को पर हमले की कड़ी निंदा करती है साथ ही आपसे आग्रह करती है कि हिंदुओं के जान माल की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाए। साथ ही जिस षड्यंत्र के तहत यह सब हो रहा है उस षड्यंत्र को विफल करने हेतू सख्त करवाई करावे।
इस अवसर पर उप जिला प्रमुख भरत राजपुरोहित, जिला महासचिव उमेद सिंह राठौड़, जिला मीडिया प्रभारी सरवन रावल, जिला प्रचार प्रमुख नानाराम भील, पिंडवाड़ा ग्रामीण तहसील प्रमुख नरेंद्र सिंह, आबू रोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल, पिंडवाड़ा मंडल अध्यक्ष कालूराम प्रजापत, स्वरूपगंज युवा सेना नगर प्रमुख कैलाश रावल, ग्रामीण तहसील उप प्रमुख युवा सेना देवाराम रावल, रोहिड़ा नगर प्रमुख हरिदास वैष्णव, उप प्रमुख मनोज प्रजापत, ऐसाऊ नगर प्रमुख दीपक रावल, सिरोही नगर प्रमुख नरेंद्र सिंह भाटी, शांतिलाल लक्ष्मीकांत कंचारा बसंती राम तेजाराम लुबाराम लोकेश रावल श्याम रावल सहित सैकड़ो शिव सैनिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!