बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, बस्सी में आक्रोश रैली निकाल बाजार आधे दिन बंद रखे।
वीरधरा न्यूज़। बस्सी@ श्री आशीष नुवाल।
बस्सी। कस्बे में सर्व हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया।
इस दौरान व्यापार मंडल के आह्वान पर कस्बे में बाजार मेडिकल स्टोर चाय और पान की दुकान आधे दिन के लिए पूरी तरह से बंद रहे। रोडवेज बस स्टैंड पर एक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें संत श्री वैष्णो दास जी महाराज ने कहा कि हिंदुओं को एकजुट होना होगा और जाति के भेद को मिटाना होगा, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदू संगठित नहीं रहे तो बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार भारत में भी हो सकते हैं संत ने हिंदुओं को संगठित रहकर आत्मरक्षा के लिए हत्यार रखने की आवश्यकता बताई और कहा कि जो व्यक्ति निस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहा है उसके साथ हर हिंदू को कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू अक्षर विभिन्न पार्टियों में बढ़ जाते हैं जिससे समाज कमजोर होता है।
साथ ही वहां से पुलिस थाना तक विशाल रैली द्वारा जाकर तहसीलदार एवं डिप्टी को ज्ञापन सोपा गया।