वीरधरा न्यूज। आबरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
सिरोही। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला कलेक्टर शुभम चैधरी की अध्यक्षता में गोयली ग्राम मे रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्रामवासी प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश को हारा भरा बनाने के लिए सभी अपना योगदान दे ओर अधिकाधिक वृक्षारोपण करें।
उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटा और बेटी में किसी भी प्रकार का फर्क न रखते हुए दोनों को ही उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा से एक मजबूत राष्ट्र की संकल्पना साकार होती है जिसके लिए युवाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामवासियों से इस अभियान में अधिकतम सहभागिता निभाने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिवाल ने सभी ग्रामवासियोें को जागरूक रहने की बात करते हुए कहा कि ग्रामवासियों के सहयोग से ही एक उत्कृष्ट भय एवं अपराध रहित वातावरण का निर्माण किया जा सकता है इसके लिए सभी ग्रामवासी पूर्ण सजगता ओर सर्तकता के साथ पुलिस का सहयोग करें।
उन्होंने युवाओं में नशे की बढती प्रवृति को रोकने के लिए परिवार स्तर पर भी प्रेरित करने की बात की तथा नशे की साम्रगी की बिक्री या व्यापार संबंधी शिकायतें पुलिस में त्वरित गति से पहुचाने की बात की।
रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सड़क निर्माण, अतिक्रमण हटाने, पानी, बिजली सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, डीएसपी मुकेश चैधरी, बीडीओ मंछाराम, तहसीलदार देशलाराम परिहार सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।