वीरधरा न्यूज। आबरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकरा भटटा व आसपास के भक्तजन द्वारा पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार को तीसरी भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया।
राजेश पांडे ने बताया कि इस कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों द्वारा महादेव के धाम आकरा भटटा से कांवड़ उठाकर छिपाबेरी महादेव के धाम पर जल अर्पित किया गया।
अतुल बंजारा ने बताया कि आकरा भटटा व छिपाबेरी दोनों धाम परम सिद्ध 1008 योगी श्री लहरनाथ जी गुरु महाराज द्वारा स्थापित किये गए थे व सिद्ध योगी लहरनाथ जी की सिद्धि आज भी बुजुर्ग बताते है।
गणेश बंजारा ने बताया कि कांवड़ यात्रा पर धर्मप्रेमियों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा की गई व महादेव के जयकारों से भक्तिरस का माहौल बन गया व महिलाएं व बच्चे भक्तिरस में करीब 15 किलोमीटर पहाड़ की चढ़ाई भी बेझिझक चढ़ गए।
रमेश बंजारा ने बताया कि धर्म प्रेमियों ने जगह जगह कांवड़ियों का स्वागत किया व अल्पाहार स्टाल आदि लगाकर व्यवस्था सम्भाली।
सोहनलाल बंजारा ने बताया कि विभिन्न संगठनों द्वारा इस कांवड़ यात्रा का आयोजन क्षेत्र में जागृति का काम करेगा।
मुखरी माता टेक्सी यूनियन सुरेंद्र सिंह वकील मण्डल आबूरोड़, तलेटी आमथला मित्र मंडल, अग्रवाल समाज, शांतिवन मार्किट, महक अली वेलडन वियर, समाजसेवी भरत बनजारा, समाजसेवी दिनेश बंजारा, राजाराम, किशनलाल, सलमान खान आदि द्वारा अल्पाहार व्यवस्था की गई।