वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। 13 अगस्त को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्थान किसान सभा जिलाध्यक्ष कानजी मीणा के नेतृत्व में जिले के किसानों ने पदाधिकारी ने खरीफ फसल बाजरे तिल्ली उड़द मूंगफली सोयाबीन व सभी फसल अतिवृष्टि के कारण चौपट हो चुकी है फसल खराबे का सर्वे करवाया जाकर मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया की सवाई माधोपुर व गंगापुर दोसा टोंक जिले सहित राजस्थान के अनेकों क्षेत्र में एक साथ अत्यधिक बरसात होने के कारण खेतों में पानी भर गया जिस कारण खरीफ फसल में भारी नुकसान हुआ है जिस कारण किसानों के परिवारों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है तथा वे तथा उनके परिवार भूखे मरने की स्थिति बनी हुई है लेकिन प्रशासन से सुस्त रवेया के कारण आज तक ना तो अतिवृष्टि का सर्वे किया गया है ना ही मुआवजा राशि जारी करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे किसानों में असंतोष व्याप्त है किसान की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है तथा बैंक व साहूकारों का कर समय पर आधार नहीं कर पाएंगे तथा अन्य दैनिक खर्चे में विद्युत बिलों का भुगतान नियमित रूप से नहीं कर पा रहा है। तथा ना अपने बच्चे बच्चियों की शिक्षा खानपान पर नहीं कर पा रहे हैं जिससे उसकी हालत बद से बद्तर होती जा रही है इसलिए पटवारी गिरदावर तहसीलदार उप जिला कलेक्टर से सर्वे करवा कर जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को किसान बीमा योजना में मुआवजा राशि का लाभ दिलवाऐ सरकार द्वारा आतिविष्टि के समय दी जाने वाली समस्त सुविधा उपलब्ध करवाऐ किसानों का संपूर्ण कर्ज माफी सोसायटी ऋण वह अतिवृष्टि के कारण मृतक के परिवारों को उचित मुआवजा दिलाया जाए अगर समय पर किसने की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आगामी दिनों में क्षेत्र के किसान व राज्य के किसान सड़कों पर आंदोलन करेंगे जिसकी समझ जिम्मेदारी स्वयं सरकार में प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने मे शंकर लाल मीणा कांवड़ ब्लॉक अध्यक्ष विजय राम मीणा योगराज गुर्जर बद्री लाल मीणा मंद्रूप मीणा जस्टाना भरत लाल मीणा रिटायर मैनेजर बिछोछ रामजीलाल मीणा कावड़ भेरूलाल मीणा पूर्व सरपंच रामडी व कई किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे।