Invalid slider ID or alias.

कपासन थाने मे नहीं हुई कोई सुनवाई तो एसपी से लगाई न्याय कि गुहार।

वीरधरा न्यूज़। भादसोड़ा@ श्री नरेन्द्र सेठिया।

 

चितौडगढ। खेत में मेड बंदी कर रही महिला एवं उसके परिवार के ऊपर हमला कर धमकियां दिए जाने के मामले पर थानाधिकारी कपासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर महिला जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और न्याय कि गुहार लगाई।
पांडोली स्टेशन निवासी राधा पत्नी कालूराम कुम्हार का कहना है कि उसके खेत में पहले से खड़े किए गए खम्बों के ऊपर तारबंदी कर रहे हमारे परिवार पर खेत के पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिसमें ब्राह्मण जाति के मुकेश, पवन देवी, रूकमणि देवी, गीताबाई, भगवती देवी और अनिल शामिल है। राधा का कहना है कि खेत पर तारबंदी के दौरान उक्त सभी लोगों ने अवैध और अनाधिकृत रूप से मेरे खेत में प्रवेश किया और उन्होंने तारों की तोड़फोड़ शुरू कर दी और गाली गलौच करने लगे। वे लोग लड़ाई झगड़ा कर मरने मारने पर उतारू हो गये तो इस पर हम वहां से घर जाने लगे तो मुकेश ने आगे आकर मेरे साथ बदतमीजी की और कपड़े और बाल खींचे और हमको जान से मारने की धमकियां देने लगा। उक्त मामले को लेकर हमने कई बार पुलिस थाना कपासन में रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।
पीड़ित महिला ने बताया कि सभी अभियुक्त पैसे और राजनीतिक पहुंच के कारण हमें धमकियां देते रहते हैं। इसलिए हमने पुलिस अधीक्षक की शरण लेकर मामले की निष्पक्ष कार्यवाही करवाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।

Don`t copy text!