Invalid slider ID or alias.

विजयपुर में हुआ भव्य प्रभात फेरी का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। विजयपुर@ श्री विष्णुदत्त शर्मा।

विजयपुर। ग्राम पंचायत विजयपुर में हरि बोल प्रभात फेरी एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वावधान में श्रावण मासीय कथा एवं चातुर्मास के अंतर्गत धार्मिक नगरी विजयपुर में 11 अगस्त रविवार को भव्य प्रभात फेरी का आयोजन हुआ।
सरपंच श्यामलाल शर्मा ने बताया कि प्रभात फेरी का आयोजन कथा व्यास युवाचार्य श्री अभय दास जी महाराज के सानिध्य में रविवार सुबह 8:30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर गांव की विभिन्न प्रमुख मार्गो से होती हुई। बैंड बाजे, ढोल नगाड़ा व भजन कीर्तन के साथ धूमधाम से निकाली। प्रभात फेरी के दौरान अभय दास जी महाराज का सभी ग्रामवासियों ने पलक पावड़े बिछाकर फूल मालाओं और पुष्पवर्षा से स्वागत अभिनंदन किया और जगह-जगह अल्पाहार व्यवस्थाएं की गई।
इस अवसर पर 42 गांव की प्रभात फेरी संगठनों के सैकड़ों भक्तजनों ने इस भव्य प्रभात फेरी में भाग लिया। प्रभात फेरी के उपरांत श्री अभय दास जी महाराज का प्रवचन का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर विजयपुर स्थित नर्सिंग द्वारा महंत श्री वैष्णव दास जी महाराज ने स्वागत उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर अभयदास जी महाराज ने प्रभात फेरी के महत्व को बताया और कहा कि यह हमारी प्रचीन परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि धर्म से बड़ी सामर्थ्य किसी की नहीं। जो भी धर्म के मार्ग पर चलता है, ईश्वर उसे शक्ति और सामर्थ्य से परिपूर्ण करते हैं। अब समय है कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी संप्रदाय एक हों, जिससे धर्म और समाज ही नहीं बल्कि राष्ट्र भी सशक्त और समृद्ध हो सके।
इस अवसर पर श्री गढबोर चारभुजा सेवा संस्थान विजयपुर के संरक्षक व समाजसेवी महेश चंद्र लड्ढा, अध्यक्ष प्रवीण टांक, पूर्व प्रधान श्री राव नरेंद्र सिंह शक्तावत, नंदकिशोर जैन, शिवलाल शर्मा, ओम प्रकाश मूंदड़ा, बंशीलाल मूंदड़ा, बनवारी माली, गोपाल मूंदड़ा, राधेश्याम शर्मा, महेश चेचानी, अमित त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, शिव सिंह हाड़ा, अमित चेचानी, कालू चेचानी, कमल मुंदड़ा, नंदकिशोर सोनी, नीरज शर्मा, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, पंडित राकेश शास्त्री, गोविंद तोषनीवाल, सीपी नामधरानी, नंदकिशोर कोठारी, शक्ति सिंह राणावत, गोपी लाल टांक, मुकेश खटीक, कालू सिंह चौहान, हर्षवर्धन सिंह, देवेंद्र सिंह, किरण सिंह, बाबू लाल तेली हरि बोल प्रभात फेरी एवं समस्त ग्रामवासियों में मातृशक्ति, यूवाओं, बालक बालिकाओं व चित्तौड़गढ़ चातुर्मास समिति के शिरीष त्रिपाठी ने भी प्रभात फेरी में भाग लिया।
सरपंच श्यामलाल शर्मा ने सभी अतिथियों और सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

Don`t copy text!