Invalid slider ID or alias.

भोले के जयकारों से गुंजी शम्भूपुरा नगरी सेकड़ो कावड़ियों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। शम्भूपुरा कस्बे मे रविवार को समस्त ग्राम वासियों द्वारा विशाल कावड़ यात्रा निकाली जिसमे बड़ी संख्या मे महिला पुरुष बच्चे कावड़ के साथ कावड़ यात्रा मे शामिल हुए।
कावड़ यात्रा स्टेशन रोड स्थित बालाजी मंदिर से शुरू हुई जो नगर के मुख्य मार्गो और कॉलोनी होते हुए सावा चोराया पहुंची जहां भाजपा सावा मंडल महामंत्री एवं किसान नेता राम प्रसाद जाट एवं टीम द्वारा बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर कावड़ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया एवं भव्य आतिशबाजी भी कि गईं।
रास्ते मे कई जगह समाजसेवीयो एवं विभिन्न संगठनों द्वारा कावड़ यात्रा का स्वागत किया एवं प्रसाद वितरण किया गया।

छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी मे दिखा उत्साह

शम्भूपुरा मे पहली बार हुए इस तरह के भव्य आयोजन मे छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिला पुरुषो तक मे कावड़ यात्रा मे शामिल होने का उत्साह देखा गया, कावड़ यात्रा मे सेकड़ो कावड़िये भोले नाथ के जयकारे लगाते हुए डीजे और नासिक के ढ़ोल कि धुन पर नाचते गाते चल रहे थे।

संजीव झाँकिया रही आकर्षण का केंद्र

इस भव्य कावड़ यात्रा मे भोले नाथ एवं बालाजी सहित अन्य संजीव झाँकिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही, जिनकी प्रस्तुतियों ने कावड़ियों मे जोश और उत्साह भर दिया।

कावड़ यात्रा मुख्य सावा चौराहा, सावा रोड होते हुए आरके कॉलोनी से शम्भूपुरा थाने से आगे बाईपास पर गुप्तेश्वर महादेव पहुंची जहां सभी कावड़ियों ने भोलेनाथ को जलाभिषेक करवाया, विशेष पूजा अर्चना के बाद सभी के लिए भोले नाथ कि प्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे युवा टीम का विशेष सहयोग रहा।

Don`t copy text!