Invalid slider ID or alias.

ट्रक चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर टायर भरे ट्रक लुट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका।

शाहपुरा।रायला थाना प्रभारी बछराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवट के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चचंल मिश्रा व वृताधिकारी रमेश तिवाडी शाहपुरा के निर्देशन व थानाधिकारी बछराज चौधरी के नेतृत्व में थाना हाजा से टीम गठीत कर प्रकरण संख्या 52/2024 दिनांक 20.06.2024 धारा 328,379 भादस पुलिस थाना रायला में कार्यवाही करते हुये तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।

घटनाः

दिनांक 13.06.2024 को टोल प्लजा लाम्बिया कला से एक व्यक्ति ट्रक मे लिफ्ट लेकर ड्राईवर के साथ जयपुर जाने के लिए बेठा था। रास्ते में कोल्डड्रिक में नशीली दवाई मिलाकर ड्राईवर को बेहोश कर ट्रक में भरे हुऐ 56 लाख रुपए के टायरो को लुटकर ट्रक को भावरू थाना क्षेत्र मे एक होटल पर खड़ा कर दिया था। ड्राईवर को होश आने पर पुलिस को सूचना देकर प्रकरण दर्ज किया गया था। तथा अनुसंधान जारी था। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवठ शाहुपरा के द्वारा थानाधिकारी रायला के नेतृत्व में टीमो का गठन कर पुलिस टीमो को आरोपीयो की तलाश हेतु मेवात क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीमो द्वारा थानाधिकारी रायला के नेतृत्व में लगातार तीन दिन तक करीब 2000 किलोमीटर आरोपीयों का पिछा कर आरोपियों को पुलिस थाना कठूमर अलवर के क्षेत्र से गिरफतार किया गया।

साईबर टीम :

पुलिस थाना रायला पर पद स्थापित साईबर एक्सपर्ट कानि राजेश कुमार द्वारा ट्रक के चलने के नेशनल हाईवे पर लगातार निगरानी कर 6 जगह से बीटीएस का डाटा लिया गया। तथा करीब 7000 मोबाईल नम्बरो की कॉल डिटेल का विश्लेषण किया गया। तथा सदिग्ध व्यक्तियो के मोबाईल नम्बर की पहचान की गई।
जिला साईबर टीम प्रभारी हैड कानि मुकेश कुमार द्वारा कॉल डिटेल विश्लेषण के दौरान कानि राजेश कुमार के साथ कॉल डिटेल विश्लेषण में विशेष भुमिका निभाई तथा लगातार 48 घण्टे तक संदिग्ध मोबाईल नम्बरो की लोकेशन ट्रेस करते रहे। पुलिस थाना रायला टीम थानाधिकारी बछराज चौधरी के नेतृत्व में भेश बदलकर लगातार आरोपीयों की मेव क्षेत्र में रैकी तथा लगातार तीन दिनो तक पिछा करते हुऐ कठूमर से आरोपीयों को गिरफतार किया। डीएसटी टीम जिले की डीएसटी टीम ने आरोपीयों की तलाश के दौरान लगातार आरोपीयों का पिछा किया तथा सिविल ड्रेस में आरोपीयों की रैकी की तथा आरोपीयों को गिरफतार करवाया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण :
1. शाहरूख पिता शाबु जाति जोगी मुसलमान उम्र 20 साल निवासी गांगवाडी थाना केथवाडा जिला डीग राजस्थान (बापर्दा)।
2. अरबाज पिता यामिन जाति आलबी सैययद उम्र 20 साल निवासी बलावड थाना आदर्शनगर जिला फरीदाबाद हरियाणा।
3. दिलीप उर्फ दल्ली पिता उमराव जाति जोगी मुसलमान उम्र 32 साल निवासी चरावल माली थाना नगर जिला डीग राजस्थान।

Don`t copy text!