Invalid slider ID or alias.

पानी की आस लगाए बैठे ग्रामीण पर सेकड़ो लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ बह रहा, नही सुन रहे अधिकारी, ग्रामीणों मे रोष।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

 

डूंगला।अंधेरी नगरी चौपट राजा पानी की आस लगाए बैठे ग्रामीण पानी सड़क पर बहता रहता है, लेकिन नल पड़े सुने। चिकारडा मे सावलियाजी बस स्टैंड के समीप लक्ष्मीलाल लोहार के घर के समी एरेटेल कम्पनी द्वारा पाइप लाईन डाली गई जिससे खुदाई की गई थी इससे जलदाय विभाग की पाइप लाईन फूट गई थी इसको लेकर कही बार जानकारी जलदाय विभाग के आला अधिकारियों को दी गई लेकिन इसको नज़र अंदाज किया गया। साथ ही रात्रि चौपाल में भी इसकी मोहल्ला वासियों ने इसकी जानकारी उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेश होकर अवगत करवाया गया लेकिन इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नही हुआ इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं। पाइप लाइन फूटने से सड़क पर पानी इतना बह रहा है की पिछ्ले 2 महीनो में इसी कस्बे में पानी की इतनी कमी थी की 10 दिनो तक पानी के दर्शन नही होते थे। इतनी भीषण गर्मी में पानी की उपयोगिता ग्राम वासियों को महसूस हुई उन्होंने पानी को इतना व्यर्थ नहीं बहने दिया।

आला अधिकारियों को इसकी जानकारी मिलने के बाद भी इस समस्या का हल नही हुआ हे पानी बहने के साथ जब जलदाय विभाग की सप्लाई बंद कर दी जाती है तो उसी समय गहरे गड्ढे में भरा पानी उसी पाइप लाइन में समाहित हो जाता वही पानी अंतिम छोर पर गंदे पानी की सप्लाई पहुंचती है इस तरह ग्रामीणों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा हे जबकि पानी सड़क पर बहता रहता है, ग्रामीणों ने जल्द समस्या के समाधान कि मांग की।

Don`t copy text!