वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखण्ड क्षेत्र के मंडपिया ग्राम पंचायत के जवासिया ग्राम में एक अजीब मामला सामने आया एक कंपनी ने बिलानाम जमीन पर अपना टावर लगा दिया। ग्रामीण लोगो की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया और कंपनी को नोटिस जारी करते हुए मामला दर्ज किया। एक जानकारी के अनुसार जवासिया ग्राम में सरकारी बिलानाम भूमि पर एक कंपनी विगत कई वर्षों से टावर लगाकर शुरू कर रखा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को शिकायत कर अपनी समस्या से अवगत कराया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी ने संबंधित विभाग को आवश्यक मौका स्थिति जांच करने निर्देश दिए। जिसे लेकर पटवारी ने मौका स्थिति की जांच की जिसमे सामने आया की जिस स्थान पर टावर लगा हुआ है वह भूमि बिलानाम दर्ज है। प्रस्तुत पटवारी गरिमा पानगड़िया की रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय तहसीलदार में प्रकरण दर्ज किया गया। पटवारी की रिपोर्ट में यह सामने आया कि कंपनी का टावर बंजड बिलानाम भूमि आ. न .2711/1828 रकबा – 0.23 है पर लगा हुआ है। और इस भूमि पर ओम प्रकाश जाट पुत्र चम्पा लाल जाट निवासी जवासिया ने अवैध रूप से कब्जा कर टावर कंपनी को किराए पर दे रखा है।
जानकारी के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र मे बड़े स्तर पर सरकारी जमीनों पर प्रभावशाली लोगों ने कब्जे जमा रखे हैं और कच्चे पक्के निर्माण कार्य कर रखे हैं हजारों लाखों रूपये इन कब्जो को खरीदने बचने का धंधा खूब फल फूल रहा है।
तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पटवारी की रिपोर्ट पर टावर कंपनी को नोटिस जारी कर न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। एवं नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।