वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन। अरावली की सुरम्य पहाड़ियों के बीच स्थित सांडेश्वर महादेव मंदिर ताना आकोला में कांठल की बिचली चौकी रेगर समाज की कार्यकारिणी एवं समाज जनों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के सभाध्यक्ष नानूराम आरटीया हिंंगवानीया एवं अध्यक्षता चमन लाल शेर इंटाली ने की। बैठक में उपस्थित समाज जनों ने सर्वसम्मति से माह अक्टूबर-नवंबर 2024 में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में 22 व 23 जून को आयोजित प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह की समीक्षा की गई तथा उसके आय व्यय का लेखा-जोखा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
बैठक में शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा सभी बालकों की शैक्षिक उन्नति एवं समाज के जरूरतमंद बच्चों को हर संभव मदद करने का प्रस्ताव पारित किया। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा संचालित हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प लिया।
अशोक कुमार आरटिया ने समाजजनों को एक पेड़ लगाने और उसको बड़ा करने की समाजजनों को शपथ दिलाई।
बैठक में नारायण लाल आलोडिया, रामलाल जाटोलिया, नारायण लाल पलिया, बंशी लाल सेरसिया, गमेर लाल आरटियां, कैलाश जाटोलिया, प्यार चंद शेर, नाथूलाल बागोरिया, बंसीलाल बागोरिया, मनोहर लाल जाटोलिया, केशू लाल शेर, नारायण लाल जाटोलिया, शंकर लाल फलवाड़िया, जगन्नाथ जाटोलिया, आसाराम पलिया, दिनेश जाटोलिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोशन लाल जाटोलिया द्वारा किया गया।